उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चित्रशिला घाट हुआ शहीद दीपक का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई - कुमाऊं रेजीमेंट का शहीद जवान

जम्मू के उधमपुर में शहीद हुए मुक्तेश्वर के जवान दीपक पांडे का पार्थिव शरीर आज उनके घर लाया गया. शहीद के पार्थिव शरीर के लाए जाते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने शहीद दीपक को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Etv Bharat
चित्रशिला घाट हुआ शहीद दीपक का अंतिम संस्कार,

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 7:59 PM IST

चित्रशिला घाट हुआ शहीद दीपक का अंतिम संस्कार

हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ है. कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर का जवान दीपक पांडे शनिवार शाम ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में शहीद हुआ है. शहीद दीपक पांडे का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचाए जाते ही परिवार में कोहराम मच गया. दीपक पांडे का अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया गया.

मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट के रहने वाले 27 वर्षीय दीपक पांडे कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे. शनिवार को वे ड्यूटी में तैनात थे, जहां एक हादसे में उनकी मौत हो गई. जवान का पार्थिव शरीर आज उनके आवास पहुंचाया गया. जवान के पार्थिव शरीर के घर पहुंचाए जाते ही परिवार में कोहराम मच गया. भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सेना के जवानों ने दीपक पांडे को श्रद्धांजलि दी.

शहीद दीपक का अंतिम संस्कार

दीपक पांडे का पार्थिव शरीर उसके आवास लाए जाते ही चारों तरफ भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा दीपक तेरा नाम रहेगा जैसे नारे गूंजने लगे. पार्थिव शरीर देखते ही दीपक की माता और बहन बेहोश हो गईं. इस दौरान परिवार के लोगों ने दीपक को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाज दीपक पांडे का अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सैनिक सम्मन के साथ किया गया.

नम आंखों से दी गई विदाई

पढ़ें-मुक्तेश्वर का जवान जम्मू के उधमपुर में शहीद, परिवार में मचा कोहराम

दीपक पांडे 2017 से कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू के उधमपुर में थी. परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है. दीपक पांडे की माता आंगनबाड़ी में काम करती हैं. उनके पिता रमेश चंद्र पांडे पूजा पाठ का काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनके बड़े भाई घर पर ही खेती बाड़ी का काम करते हैं.

Last Updated : Sep 4, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details