रामनगर:गुरुवार शाम सात बजे रामनगर वन विभाग की देचोरी रेंज के बरुआ बीट में गश्त के दौरान वनकर्मियों को एक नर शिशु हाथी का शव मिला. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन कर्मियों ने आनन-फानन में मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी.
रामनगर के आस-पास के क्षेत्रों में जब से हाथियों की गणना का काम पूरा हुआ है तब से लगातार हाथियों के मरने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. दो दिन पहले ही कोर्बेट के ढेला रेंज में 12 साल के हाथी का शव मिला था. जिसके बाद आज फिर से रामनगर वन प्रभाग के देचोरी रेंज में एक 5-6 साल की आयु के हाथी का शव मिला है.