उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - हल्द्वानी हिंदी समाचार

टीपी नगर इलाके में एक युवक का शव मिला है. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

haldwani
नहर में मिला युवक का शव

By

Published : Feb 9, 2021, 2:24 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी स्थित टीपी नगर इलाके में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से लापता था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि रामपुर रोड स्थित नहर में किसी व्यक्ति ने अज्ञात लाश होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी रही. पुलिस ने शव की शिनाख्त महेश चंद्र नाम से की है, जिसकी उम्र 45 साल है, जोकि रामपुर रोड का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मृतक के दो बच्चे हैं. वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक महेश चंद्र घर से लापता था.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 16 फरवरी से होगी पक्षियों की प्रजातियों की गणना

चौकी इंचार्ज टीपी नगर संजीत राठौर का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक का शव घर से 200 मीटर दूर नहर में बरामद हुआ है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details