हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गोला नदी किनारे मंगलवार देर शाम एक अधेड़ के शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि मंगलवार देर शाम गोला नदी के खनन निकासी गेट के पास एक अधेड़ का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त माधव गिरि निवासी इंदिरा नगर बिन्दुखत्ता के रूप में की है. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.