हल्द्वानी:हल्द्वानी में आज फिर उस समय सनसनी फैल गई जब गौला नदी में एक शव मिला. दो दिन में गौला नदी से दो शव मिलने से लोगो हैरान हैं. गुरुवार को करीब 40 वर्षीय पुरुष का शव मिला है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि सूचना मिली कि रेलवे फाटक के सामने गौला नदी में एक शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से शव को नदी से बाहर निकाला. जांच पड़ताल की गई तो उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.