उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल में मिला अज्ञात शव, पुलिस नहीं कर पा रही पहचान - उत्तराखंड समाचार

चकलुवा क्षेत्र के जंगल में घास काटने गई महिलाओं को एक क्षत-विक्षत अज्ञात शव मिला है. शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई है.

अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jun 18, 2019, 11:27 PM IST

कालाढूंगीः चकलुवा क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घास लेने जंगल गई महिलाओं ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक चकलुवा क्षेत्र के रिहायशी इलाके से सटे जंगल में कुछ महिलाएं घास लेने गई थी. इस दौरान क्षत-विक्षत हालत में एक शव पड़ा मिला. जिसे देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में उन्होंने शव मिलने सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि शव 5 से 6 दिन पुराना है.

जानकारी देते कोतवाल शांति कुमार गंगवार.

ये भी पढ़ेंःपत्नी से परेशान होकर युवक ने पहले खाया जहर, फिर खुद ही पहुंच गया थाने

पुलिस के मुताबिक उन्हें एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर एक अधेड़ का शव मिला है. शव की उम्र करीब 55 से 60 साल के बीच है. साथ ही बताया कि क्षत-विक्षत हालत में होने से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बता दें कि कालाढूंगी जंगल बाहुल्य क्षेत्र है. ऐसे में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात में गस्त बढ़ाने की अपील की है. उनका कहना है कि शव मिलने से डर का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details