उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे जंगल में मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका - dead body of a minor found in road forest

लालकुआं में वीआईपी गेट के पास सड़क किनारे जंगल में एक नाबालिग का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया ये वारदात हत्या की लग रही है.

सड़क किनारे जंगल में मिला नाबालिका का शव.

By

Published : Aug 14, 2019, 2:34 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास सड़क किनारे जंगल में एक नाबालिग का शव मिला है. जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जंगल में घास काटने गई कुछ महिलाओं ने नाबालिग की लाश देखी थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जंगल में घास लेने जा रही महिलाओं ने एक शव देखा. जिसके बाद आनन-फानन में महिलाओं ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतका के गले में सूजन है. साथ ही उसके शरीर पर कई निशान भी मिले हैं. नाबालिग का शव हाईवे से 50 मीटर अंदर जंगल में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सड़क किनारे जंगल में मिला नाबालिका का शव.

ये भी पढ़े:उत्तराखंडः गदरपुर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

शुरूआती जांच में मामले को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की का नाम आरती है. मृतका के माता-पिता शाहजहांपुर यूपी के रहने वाले हैं. मृतका के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है. जिसके बाद से मृतका अपने चाचा के साथ राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में रहती थी.

वहीं परिजनों ने भी नाबालिग की हत्या का शक जताया है. मृतका के गले में सूजन है. साथ ही उसके शरीर पर कई निशान भी मिले हैं. नाबालिग का शव हाईवे से 50 मीटर अंदर जंगल में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details