उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः नहर में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस - हल्द्वानी अज्ञात शव बरामद

हल्द्वानी के बच्ची नगर गांव में बहने वाली नहर में एक शव बरामद हुआ है. शव दो-तीन दिन पुराना है. जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

dead body concept
शव कांसेप्ट

By

Published : Sep 26, 2020, 4:19 PM IST

हल्द्वानीः मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर गांव में सिंचाई विभाग की नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही शव शिनाख्त में जुट गई है. मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बच्ची नगर गांव में ग्रामीण खेतों में सिंचाई कर रहे थे. तभी उन्हें नहर में एक शव पड़ा मिला है. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रताप सिंह मेहरा को दी. ग्राम प्रधान प्रताप सिंह मेहरा ने शव मिलने की सूचना मुखानी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ेंःथराली: 7 साल से पुल की बाट जोह रहे ग्रामीण

मुखानी थाना प्रभारी भगवान महर ने बताया कि संभवत शव नहर में बहकर कर आया होगा. प्रथम दृष्टया शव दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, मृत शरीर में हल्के चोट के निशान भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. शव के शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. शिनाख्त के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक कौन है और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details