रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर में बुधवार सुबह एक व्यक्ति प्राइवेट बस अड्डे पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
रामनगर कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.