उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीसीएस रावत बने नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, रात भर चला जश्न - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन रिजल्ट

नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र सिंह रावत ने जीत का परचम लहराया है. उन्हें 449 वोट मिले हैं, जबकि डीएस मेहता को 229 और शशिकांत शांडिल्य को 124 वोट मिले हैं. रिजल्ट आने के बाद जीत का जश्न रात पर चलता रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 7:09 AM IST

डीसीएस रावत बने नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

नैनीताल:नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम देर रात घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें दिनेश चंद्र सिंह रावत अध्यक्ष और सौरभ अधिकारी महासचिव चुने गए हैं. रिजल्ट आने के बाद रातभर हाईकोर्ट में जीत का जश्न चलता रहा.

बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 863 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू हुई और देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष पद पर डीसीएस रावत को 449,डीएस मेहता को 229 और शशिकांत शांडिल्य को 124 वोट मिले. वहीं, सचिव पद पर सौरभ अधिकारी को 433 और वीरेंद्र सिंह रावत को 419 वोट मिले.

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विकाश कुमार गुग्लानि को 452 और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मानवेन्द्र सिंह को 446 वोट मिले. महिला उपाध्यक्ष पद पर शीतल सेलवाल को 352 वोट मिले. कोषाध्यक्ष पद पर प्रसन्ना कर्नाटक,लाइब्रेरियन पद पर मनी कुमार बाटला,वरिष्ठ कार्यकारिणी के 5 पदों पर भुवनेश जोशी, कांतिराम,किसन सिंह,प्रकाश पेटशाली,संजीव सिंह ने कब्जा किया. वहीं, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य महिला के पद पर तेजस्विनी सागर और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के पद पर गुरबानी सिंह निर्विरोध चुने गए.

ये भी पढ़ें:अक्टूबर तक खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, निर्माण एजेंसी ने HC में दिया जवाब

बार सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी.के. जोशी की देखरेख में मतदान हुआ था. उसके बाद मतगणना शुरू हुई. मतदान व मतगणना में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी.के. जोशी के अलावा चुनाव कमेटी के पूरन रावत, आई.डी. पालीवाल, आलोक मेहरा, देवेंद्र बोरा, वन्दना सिंह, कु० स्वाती वर्मा, विनय चौहान, सैय्यद काशिफ जाफरी आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:मसूरी म्युनिसिपल डिग्री कॉलेज में अध्यापकों की कमी का मामला, HC का आदेश- खाली पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती करें

Last Updated : Jul 6, 2023, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details