हल्द्वानी:हिंदू धर्म में नाग पंचमी पर्व का विशेष महत्व है.प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन नाग पंचमी पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता को जल चढ़ाकर पूजा-पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सभी तरह की कष्टों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि नाग पंचमी व्रत 21 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा.
नाग पंचमी पर बन रहा खास योग:ज्योतिष के अनुसार इस बार नाग पंचमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहा है. इस दिन भगवान शिव का प्रिय दिन श्रावण के सोमवार एवं शुभ योग का संयोग बन रहा है. इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ साथ नागदेवता की पूजा करने का विशेष महत्व है. कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नाग पंचमी के दिन राहुकाल में भगवान शिव की पूजा कराने से कालसर्प दोष मिट जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है घी संक्रांति, जानिए क्या है महत्व