हल्द्वानी:क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. इसी कड़ी में हल्द्वानी तहसील में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बारिश के कारण तहसील में जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया है. गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं. जिसके चलते बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है. तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू संक्रमण फैलने का भी डर सता रहा है.
हल्द्वानी तहसील में लगा गंदगी का अंबार, बढ़ रहा बीमारी फैलने का खतरा
लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी तहसील में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बारिश के कारण तहसील में जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया है.
हल्द्वानी तहसील
पढ़ें:हल्द्वानी: खाद्य पदार्थों के 11 नमूने फेल, कारोबारियों को भेजा नोटिस
कर्मचारियों का कहना है कि अगर तहसील परिसर की जल्द सफाई नहीं की गई तो कोरोना संक्रमण के साथ-साथ डेंगू फैलने की भी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर तहसीलदार को कई बार अवगत करा चुके हैं. लेकिन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है.