हल्द्वानीःसशस्त्र सीमा बल (SSB) की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जवानों की टीम साइकिल रैली निकाल रही है. आज यह रैली काठगोदाम एसएसबी ट्रांजिट कैंप पहुंची. जहां से रैली दिल्ली राजघाट के लिए रवाना हो गई है. साइकिल रैली के दो दलों में एसएसबी के 34 जवान प्रतिभाग कर रहे हैं.
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 11वीं वाहिनी ने डीडीहाट से दिल्ली के राजघाट तक साइकिल रैली का आयोजन किया है. इस साइकिल रैली को डीडीहाट में सांसद अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 8 दिनों तक चलने वाली इस रैली का समापन 2 अक्टूबर को राजघाट में होगा. यह साइकिल रैली आठ दिन तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम कर रही है.