हल्द्वानी: प्रदेश के साथ ही कुमाऊं मंडल में भी साइबर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. पुलिस कई अन्तर्राजीय साइबर ठगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद भी ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
आईजी कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधों के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. बात कुमाऊं मंडल के 6 जनपद की करें तो साल 2020 में पूरे साल में 158 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं साल 2021 में जनवरी से जून तक 153 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा साइबर अपराध के खुलासे के मामले में पुलिस काफी पीछे है. पुलिस द्वारा पिछले 152 पुराने मामले अभी तक लंबित हैं. जिनका पुलिस खुलासा तक नहीं कर पाई है. वहीं पुलिस द्वारा इस साल साइबर अपराध के मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.