रामनगरःकोतवाली के पिरूमदारा क्षेत्र में एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने शिकार बनाया. लेकिन पुलिस की तत्परता से उक्त शख्स के लाखों रुपए बच गए. ठगों ने शख्स के खाते से 7 लाख 78 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. सायबर सेल और पुलिस की तत्परता से तुरंत ही पीड़ित के पैसे होल्ड कर वापस आ गए. पीड़ित शख्स ने पैसे वापस आने पर चैन की सांस ली.
बता दें कि पीरूमदारा क्षेत्र में धीरेंद्र सिंह के पास अनजान शख्स का फोन आया. फोन पर उसने बताया कि तुम्हारा JIO सिम बंद हो चुका है. उसे खोलने के लिए हमें तुम्हारे मोबाइल फोन पर आए ओएलएक्स से ओटीपी नंबर चाहिए. जिसके द्वारा हम तुरंत आपके JIO सिम को तत्काल खोल देंगे. शिकायतकर्ता धीरेंद्र सिंह ने मोबाइल पर आए ओटीपी को अज्ञात शख्स को बताया. जिसके तुरंत बाद पीड़ित के खाते से 7 लाख 78 हजार की धनराशि किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गई.