उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

OTP पूछकर उड़ाए 7.78 लाख रुपए, पुलिस की तुरंत कार्रवाई से बची गाढ़ी कमाई - Police took immediate action

रामनगर कोतवाली पुलिस की तत्काल कार्रवाई ने एक शख्स के 7 लाख 78 हजार रुपए बचा लिए. ठगों ने ओएलएक्स में भेजे ओटीपी के जरिए धीरेंद्र सिंह को शिकार बनाया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रांसजेक्शन को होल्ड कर शख्स की गाढ़ी कमाई बचा ली.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Mar 24, 2021, 12:01 PM IST

रामनगरःकोतवाली के पिरूमदारा क्षेत्र में एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने शिकार बनाया. लेकिन पुलिस की तत्परता से उक्त शख्स के लाखों रुपए बच गए. ठगों ने शख्स के खाते से 7 लाख 78 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. सायबर सेल और पुलिस की तत्परता से तुरंत ही पीड़ित के पैसे होल्ड कर वापस आ गए. पीड़ित शख्स ने पैसे वापस आने पर चैन की सांस ली.

पुलिस की तुरंत कार्रवाई से बची गाढ़ी कमाई

बता दें कि पीरूमदारा क्षेत्र में धीरेंद्र सिंह के पास अनजान शख्स का फोन आया. फोन पर उसने बताया कि तुम्हारा JIO सिम बंद हो चुका है. उसे खोलने के लिए हमें तुम्हारे मोबाइल फोन पर आए ओएलएक्स से ओटीपी नंबर चाहिए. जिसके द्वारा हम तुरंत आपके JIO सिम को तत्काल खोल देंगे. शिकायतकर्ता धीरेंद्र सिंह ने मोबाइल पर आए ओटीपी को अज्ञात शख्स को बताया. जिसके तुरंत बाद पीड़ित के खाते से 7 लाख 78 हजार की धनराशि किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गई.

ऐसे करते हैं ठगी

ये भी पढ़ेंः चंपावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

पीड़ित ने इसकी शिकायत तुरंत पिरूमदारा पुलिस को दी. जिसके बाद पुरवा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठगी की सूचना साइबर सेल जनपद नैनीताल के मोबाइल नंबर 81712 00003 पर दी. ठगी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल निस्तारण करने हेतु साइबर सेल प्रभारी को निर्देशित किया गया. साइबर सेल हल्द्वानी द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए ठगी गई धनराशि 7 लाख 78 हजार की ट्रांजेक्शन को तुरंत ब्लॉक करवाकर धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस करावाया गया. इस कार्रवाई से पुलिस की काफी वाहवाही हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details