हल्द्वानी: ऑनलाइन के जमाने में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. सबसे ज्यादा साइबर ठगी के मामले अब सामने आ रहे हैं. पुलिस द्वारा साइबर ठगी से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं.
ये है पूरा मामला: ताजा मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां व्यापारी की पत्नी के खाते से साइबर ठगों ने ₹714,000 उड़ा लिए हैं. रामपुर रोड निवासी व्यापारी मुकेश देवल ने पुलिस को साइबर ठगी की तहरीर दी है. तहरीर में मुकेश देवल ने कहा है कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा में उसकी पत्नी का खाता है. खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 4 बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से ₹714,000 निकाल लिए हैं.
बैंक पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप: साइबर ठगी की शिकायत उनकी पत्नी ने लिखित रूप से बैंक और पुलिस को दी. आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में व्यापारी मुकेश देवल ने उनकी पत्नी के अकाउंट से निकाले गए पैसों को लेकर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि दर्ज मामले को साइबर सेल को सौंपा जा रहा है. साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Social Media पर लड़की बनकर लंदन में नौकरी दिलाने का झांसा, 1.85 करोड़ की ठगी मामले में नाइजीरियन गिरफ्तार
गौरतलब है कि साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना कर लगातार उनकी जमा पूंजी बैंक खातों से उड़ा रहे हैं. पुलिस भी लोगों से साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील कर रही है. इसके बावजूद लोग साइबर ठगों के जाल में फंस जा रहे हैं.