रामनगरः नैनीताल के रामनगर में साइबर ठग ने अग्निशमन विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के खाते से उसकी गाढ़ी कमाई (cyber fraud from fire brigade EMPLOYEE) पर हाथ साफ कर दिया. साइबर ठग ने अग्निशमन कर्मचारी के खाते से एक लाख सत्तर हजार की रकम साफ कर दी. कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
साइबर ठग ने दमकल कर्मी की उड़ाई गाढ़ी कमाई, लगाया 1 लाख 70 हजार की चपत
साइबर ठग ने रामनगर के फायर ब्रिगेड कर्मचारी के खाते से 1 लाख 70 हजार रुपए पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित से बैंक कर्मचारियों से संपर्क साधा लेकिन बैंक ने कोई मदद नहीं की. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
रामनगर फायर ब्रिगेड में कार्यरत कर्मी राजेश कुमार (online fraud from fire brigade rajesh kumar) ने बताया उसने ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बंद होने पर उसे ऑनलाइन ही सत्यापन कराकर शुरू किया था. इसके बाद एक व्यक्ति ने अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताते हुए फोन पर एक ऐप का लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड कराया. जैसे ही यह ऐप डाउनलोड किया तो वैसे ही उसके बैंक खाते से 1,70,972 रुपए साफ हो गए.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में पंतनगर विवि का रिटायर AEO अरेस्ट, आरोपियों की संपत्तियां होंगी नीलाम
उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने पहले भी बैंक मैनेजर से भी की थी. बताया कि अगर बैंक कर्मी उस समय संज्ञान ले लेते तो बैंक खाते में रुपए वापस आ गए होते. पीड़ित ने बैंक कर्मियों की लापरवाही बताया है. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.