हल्द्वानी:कोतवाली क्षेत्र में युवती के साथ दो लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके आधार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक भोटिया पड़ाव निवासी कंचन जोशी ने पांच जनवरी को अपने मित्र को पेटीएम के माध्यम से 12 सौ रुपए भेजे थे, लेकिन रुपए दोस्त के खाते में नहीं पहुंचे. जिसके बाद युवती ने गूगल पर पेटीएम का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और एक नंबर पर पेटीएम कस्टमर केयर समझकर कॉल किया.
पढ़ें-मकान में मृत मिला चौकीदार, जांच में जुटी पुलिस
कंचन जोशी के मुताबिक कस्टमर केयर द्वारा उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया और कहा गया है कि लिंक पर क्लिक करते ही आपके खाते में 12 सौ रुपए वापस आ जाएंगे. जिसके बाद युवती ने लिंक पर क्लिक किया. क्लिक करने के बाद पैसे की वापसी की जानकारी ली तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि उसके खाते से दो लाख 26 हजार रुपए निकल चुके थे. जिसके बाद कंचन ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत हल्द्वानी कोतवाली में की.
हल्द्वानी कोतवाली के एसएसआई मंगल सिंह ने कहा कि युवती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल के माध्यम से ठगों की जानकारी जुटाई जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.