उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठग लिए 8 लाख, साइबर सेल ने वापस दिलाए - कालाढूंगी थाने में मुकदमा दर्ज

साइबर सेल की तत्परता से हल्द्वानी के एक शख्स को उसकी ठग ली गई 8 लाख की रकम वापस मिल गई. इस शख्स के साथ नौकरी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ठगी हुई थी.

cyber-cell
साइबर ठगी

By

Published : Jun 19, 2021, 12:03 PM IST

हल्द्वानी:साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए ऑनलाइन ठगी की गई ₹ 8 लाख की रकम पीड़ित को लौटाई है. बताया जा रहा है कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा के रहने वाले सुरेश चंद्र भट्ट ने 2 जून को कालाढूंगी थाने में सूचना दी कि नौकरी के लिए उन्होंने नौकरी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था.

नौकरी नहीं मिलने की बात कहते हुए ठगों ने उनकी रजिस्ट्रेशन फीस लौटाने की बात कही. इसके बाद ठगों ने उनकी मेल आईडी पर एक एप भेजा. एप डाउनलोड कर ₹10 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की बात कही. इसके बाद पीड़ित ने ₹10 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया. इसके बाद उसके कोटक महिंद्रा बैंक के खाते से ₹ 8 लाख निकाल लिए. अपने साथ हुई ठगी की घटना को पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में दर्ज कराया.

इसके बाद हल्द्वानी साइबर सेल ने 2 जून को ठगों के खातों को बैंक के माध्यम से सीज कर ₹ 3 लाख रोक लिए. साइबर सेल ने बैंक के माध्यम से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खाते को 17 जून को फिर सीज करते हुए उसमें से ₹ 5 लाख निकालकर पीड़ित व्यक्ति को टोटल ₹ 8 लाख लौटा दिए.

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों छिपे साइबर अपराधियों को पकड़ने STF के नेतृत्व में टीम रवाना


साइबर सेल प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित के खाते से निकले ₹ 8 लाख उसको लौटा दिए गए हैं. ठगों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की जा रही है. ठगों की पहचान की जा रही है और जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details