हल्द्वानी:साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए ऑनलाइन ठगी की गई ₹ 8 लाख की रकम पीड़ित को लौटाई है. बताया जा रहा है कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा के रहने वाले सुरेश चंद्र भट्ट ने 2 जून को कालाढूंगी थाने में सूचना दी कि नौकरी के लिए उन्होंने नौकरी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था.
नौकरी नहीं मिलने की बात कहते हुए ठगों ने उनकी रजिस्ट्रेशन फीस लौटाने की बात कही. इसके बाद ठगों ने उनकी मेल आईडी पर एक एप भेजा. एप डाउनलोड कर ₹10 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की बात कही. इसके बाद पीड़ित ने ₹10 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया. इसके बाद उसके कोटक महिंद्रा बैंक के खाते से ₹ 8 लाख निकाल लिए. अपने साथ हुई ठगी की घटना को पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में दर्ज कराया.