हल्द्वानी:प्रदेश सरकार को मिस्र से प्याज आयात करा के सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्याज बिकवाना गले पड़ने लगा है. प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मंडी परिषद के माध्यम से भारी मात्रा में प्याज आयात किया. जिसके बाद सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्याज 70 रुपये किलो मुहैया कराया. लेकिन मंडियों में नए प्याज की आवक आने के बाद बाजारों में प्याज 40 से 50 रुपये किलो मिल रहा है. ऐसे में लोग सस्ते गल्ले की दुकान से प्याज नहीं खरीद रहे हैं. लेकिन सस्ते गले के दुकानदारों को सरकार का आदेश मानते हुए महंगे दामों में प्याज बेचना है. जिसके चलते सस्ते गले के दुकानदार परेशान हैं.
बताया जा रहा है कि मंडी परिषद ने नैनीताल जनपद के लिए ढाई सौ कुंतल प्याज की खरीद की. जिसके बाद मंडी परिषद ने राशन डीलरों को 67 रुपये किलो के हिसाब से प्याज देकर 70 रुपए किलो के हिसाब से आम उपभोक्ताओं को प्याज देने के निर्देश दिए हैं. लेकिन अचानक प्याज के गिरते दाम के चलते लोग अब राशन की दुकानों से प्याज नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में राशन डीलर परेशान हैं.