G20 समिट के लिए अभ्यास कर रहे हैं सांस्कृतिक दल रामनगर:G20 सम्मेलन को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. विदेशों से आने वाले डेलिगेट्स के स्वागत के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आये कलाकार भी उनको उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
जी20 सम्मेलन की तैयारी: बता दें कि नैनीताल जिले के रामनगर में 28, 29 और 30 मार्च को G20 का सम्मेलन प्रस्तावित है. 70 विदेशी डेलिगेट्स के साथ ही 40 से ज्यादा भारतीय डेलिगेट्स इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. G20 के होने वाले इस सम्मेलन को लेकर प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है. सौन्दर्यीकरण के कार्यों के साथ ही रोड निर्माण के कार्यों में प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से आये सैकड़ों कलाकार भी हैं जो इन डेलिगेट्स के स्वागत को लेकर रामनगर के निजी रिजॉर्ट्स में कोरियोग्राफर के निर्देशन में अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
अभ्यास में जुटे हैं सांस्कृतिक दल: आपको बता दें कि यहां उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से आये 9 दल डेलिगेट्स के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं. ये सभी दल 1 घंटे की उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर अपनी प्रस्तुति देकर डेलिगेट्स के स्वागत के साथ ही उनको उत्तराखंड की लोक संस्कृति से रूबरू करवाएंगे. वहीं इन कलाकारों में 26 जनवरी को छोलिया नृत्य में भारत में पहले स्थान पर आने वाले कलाकार भी हैं. ये कलाकार छोलियां नृत्य कर विदेशी मेहमानों का स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Ramnagar G20 Meeting: दीपक रावत ने जी 20 बैठक की तैयारियों का लिया जायजा, बस से किया सड़क का निरीक्षण
वहीं सांस्कृतिक विभाग देहरादून से आये अधिकारी योगेंद्र भंडारी ने बताया कि एक घंटे का पूरा उत्तराखंड की विभिन्न लोक संस्कृति पर डांस कंपोज़ करके एक गुलदस्ते के रूप में हमने तैयार किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे 9 दल आये हुए हैं. ये दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.