उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम - rajya sthapana diwas

उत्तराखंड स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसी के तहत 9 नवंबर को नैनीताल और 10 नवंबर को हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा.

उत्तराखंड स्थापना दिवस
उत्तराखंड स्थापना दिवस

By

Published : Nov 3, 2021, 2:00 PM IST

हल्द्वानी:9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है. ऐसे में राज्य सरकार स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसी के तहत 9 नवंबर को नैनीताल और 10 नवंबर को हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ आपदा में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों, एसडीआरएफ और पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने हल्द्वानी डीएम कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने 10 नवंबर को हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को सभी तरह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों आई आपदा में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ आपदा में लगे बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम.

पढ़ें:दीपावली पर समृद्धि के लिए राशियों के अनुसार करें पूजन, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में पूरे दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ देर रात उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा पहाड़ की संस्कृति को लेकर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा. साथ ही हथकरघा मेले का भी आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details