हल्द्वानी: मुजफ्फरनगर तिराहा कांड के 25 साल बीत जाने के बाद भी गुनाहगारों को सजा नहीं मिली. जिसके कारण आक्रोशित उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को काला दिवस मनाया. वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना दिया और काला फीता बांधकर रोष प्रकट किया. साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार से गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग भी की.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 25 साल बाद भी उत्तराखंड राज्य आंदोलन के लिए शहीद हुए मुजफ्फरनगर कांड के आरोपियों के ऊपर किसी भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
UKD कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन पढ़ें:गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन
दरअसल कार्यकर्ताओं ने हाथों और सर में काली पट्टी बांधकर मुजफ्फरनगर कांड का निंदा किया.क्रांति दल ने विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि 25 साल बाद भी उत्तराखंड राज्य आंदोलन के लिए शहीद हुए मुजफ्फरनगर कांड के आरोपी के ऊपर किसी भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़ें:मध्य प्रदेश में एक और बांध की तैयारी, डूबेंगे 23 गांव
उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकार ने यहां की जनता के साथ धोखा किया है. वे गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं, लेकिन कोई भी सरकार गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित नहीं कर रही है. अगर जल्द ही सरकार ने स्थाई राजधानी की घोषणा नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.