नैनीतालःराजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल में सिटी स्कैन की सुविधा मिल गई है. अब मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिटी स्कैन का विधिवत शुभारंभ किया. यह सिटी स्कैन मशीन दो करोड़ की लागत से स्थापित की गई है.
नैनाताल के बीडी पांडे अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा (Uttarakhand DG Health Tripti Bahuguna) ने सिटी स्कैन सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया. जबकि, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वर्चुअली इसका (BD Pandey Hospital City scan facility) उद्घाटन किया. पहला सिटी स्कैन अस्पताल में भर्ती मरीज पनी राम का किया गया.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर अस्पताल को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, वर्ल्ड बैंक से मिले ₹5 करोड़
नैनीताल में सिटी स्कैन की सुविधा से मरीजों को सहूलियतःस्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि अभी तकनैनीताल में सिटी स्कैन की सुविधा नहीं थी. जिसके चलते गंभीर रूप से घायल और मरीजों को हल्द्वानी या अन्य अस्पतालों में भेजा जाता था, लेकिन अब अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. ऐसे में नैनीताल आने वाले मरीजों को यहीं पर इलाज की सुविधा मिलेगी.