नैनीताल:उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू नैनीताल दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्य सचिव ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से शिष्टाचार भेंट की. जिसके बाद पत्रकार वार्ता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर काम जारी रहेगा.
मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि नैनीताल की बुनियाद कहे जाने वाले बलिया नाला क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे भूस्खलन को रोकने के मामले पर राज्य सरकार बेहद गंभीर है. बलियानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है. जल्द ही जिले के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर इसको फाइनल रूप दिया जाएगा. जिससे नैनीताल के बलियानाला में हो रहे भू-कटाव को रोका जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसको देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. ताकि प्रदेश में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उत्तराखंड का व्यवसाय पूरी तरह से पर्यटन पर आधारित है. लोगों की रोजी-रोटी पर्यटन कारोबार पर निर्भर है. जिस को नियंत्रित करने के लिए सरकार के द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है ताकि पर्यटन कारोबार प्रभावित न हो.