हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार की रहने वाली एक महिला ने सीआरपीएफ के जवान पर अविवाहित बताकर धोखे से शादी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जिसको लेकर काठगोदाम थाने में मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Married By Cheating: सीआरपीएफ जवान ने अविवाहित बताकर महिला से की शादी, मुकदमा दर्ज - सीआरपीएफ जवान
हल्द्वानी में एक महिला ने सीआरपीएफ जवान पर अविवाहित बताकर शादी करने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला का आरोप है कि जब उसने इस बारे में पति से बात की तो वो मारपीट पर उतारू हो गया. पीड़िता ने इस सदर्भ में पुलिस में मुकदमा लिखवाया है और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि गौलापार पूर्वी खेड़ा किराए में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. साल 2021 में सीआरपीएफ कैंप काठगोदाम में सीआरपीएफ के एक जवान से मुलाकात हुई. जहां इस जवान ने खुद को अविवाहित बताकर शादी के प्रस्ताव रखा. आरोप है कि सीआरपीएफ के जवान ने कहा कि आपके पति की मौत हो चुकी है और आप मुझसे शादी कर लो मैं आपके और आपके बच्चों का देखभाल करूंगा. जहां 17 फरवरी 2022 को सीआरपीएफ के जवान ने मंदिर में विधि-विधान से शादी कर ली.
पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है. जब उसने अपने साथ हुए धोखे के बारे में बात की तो सीआरपीएफ जवान मारपीट करने लगा. महिला का आरोप है कि वो उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. सीआरपीएफ का जवान दबाव दे रहा है कि अगर मेरी दूसरी पत्नी बन कर रहना है तो रहो. महिला ने पूरे मामले में सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ धोखाधड़ी से शादी करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि महिला की तहरीर पर सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.