उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Krishna Janmashtami: कान्हा के स्वागत के लिए सज गया बाजार, बाल कृष्ण व राधा की पोशाकों की हो रही मांग - Haldwani Krishna Janmashtami Preparation

Krishna Janmashtami 2023 जन्माष्टमी को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है. लोग बाल कृष्ण व राधा रानी की पोशाक और अन्य चीजों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं मार्केट में भीड़ देख व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं.

Krishna Janmashtami 2023
Krishna Janmashtami 2023

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 3:07 PM IST

कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सजे हल्द्वानी के बाजार.

हल्द्वानी: कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. लड्डू गोपाल की ड्रेस और उनके श्रृंगार की दुकानों में लोगों की भीड़ लगने लगी है. लोग ठाकुरजी के लिए सामान की जमकर खरीदारी करने लगे हैं. इस बार पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मार्केट में भगवान श्रीकृष्ण की तरह-तरह की मूर्तियों के साथ-साथ परिधान बाजार में पहुंचे हुए हैं. जिनको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

मुरली वाले कान्हा की प्रतिमाएं पसंद कर रहे लोग.

कान्हा के आगमन की तैयारी में मंदिरों में रंग रोगन के साथ सजाए जा रहे हैं. वहीं घरों में भी कान्हा के स्वागत के लिए लोग बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में भगवान श्रीकृष्ण के लिए विभिन्न प्रकार के वस्त्र और झूले उपलब्ध हैं. इसके अलावा बाजारों में तरह-तरह की भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां भी आई हुई हैं. पालकी में बैठे कान्हा, मुरली वाले कान्हा की प्रतिमाएं भी खूब बिक रही हैं. लोग बच्चों के लिए बाल कृष्ण व राधा रानी की पोशाकें खरीद रहे हैं. लकड़ी, मेटल और पीतल की बनी पालकी ₹60 से लेकर ढाई हजार रुपए तक मिल रही है.
पढ़ें-जानिए जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त और महत्व, बांके बिहारी की ऐसे करें उपासना

जबकि कान्हा की मूर्ति 50 से 10 हजार रुपए से भी अधिक की मौजूद हैं. कान्हा का सिंहासन मूर्ति के हिसाब से 50 रुपए से लेकर पांच हजार तक उपलब्ध हैं. कुंदन, स्टोन, हीरे मोती जड़े सिंहासन भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. वहीं, मथुरा से कान्हा जी के लिए स्पेशल पोशाक मंगवाए गए हैं. मथुरा-वृंदावन की पोशाक, मोर मुकुट, कुंदन के फूलों से सजे झूले, सुंदर बांसुरी, श्रृंगार के सामान से पूरा बाजार गुलजार है. लड्डू गोपाल की मूर्तियां बाजार में चार चांद लगा रही हैं.

बता दें कि इस बार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन 7 सितंबर की शाम 4 बजकर 15 मिनट पर समापन होगा.

Last Updated : Sep 5, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details