हल्द्वानी: पहाड़ी क्षेत्रों में इस समय सूखे जैसे हालात हैं. एक तरफ जंगलों में आग से लोग परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पेयजल संकट से लोग हलकान हैं. नदी, नाले, नहर और गदेरे जहां-तक नजर आ रहे हैं सब सूखे की मार झेल रहे हैं. सिंचाई न होने से किसानों की फसल सूख रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
काश्तकारों का कहना है कि पिछले 3 महीनों से नहर में पानी नहीं आया है. ऐसे में उनकी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं. जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. काश्तकारों का कहना है कि अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो फसलें चौपट होने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा. गौलापार के किसान प्रकाश बहुगुणा का कहना है कि नदी का पानी उनके खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में ट्यूबवेल ही एकमात्र सहारा है, जिसके जरिए वह अपनी खेती की सिंचाई कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रणजीत बोले- मेरे सल्ट आने से गंगा को होगा नुकसान, इसलिए खेती में लगा हूं