उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अंडों से 'दुनिया' में आए नन्हें मगरमच्छ, पार्क प्रशासन गदगद

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज से खुशखबरी है. यहां अंडों से 40 नन्हें मगरमच्छ बाहर निकल आए हैं. जिसे देख कॉर्बेट पार्क प्रशासन काफी गदगद नजर आ रहा है.

crocodiles hatched from eggs
सर्पदुली रेंज में मगरमच्छ के बच्चे

By

Published : Jul 14, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Jul 14, 2022, 11:01 AM IST

रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज में मगरमच्छ के अंडों से बच्चे निकल आए हैं. यहां करीब 40 नन्हें मगरच्छों ने दुनिया में कदम रखा है. जिसे देख कॉर्बेट प्रशासन गदगद है. साथ ही कॉर्बेट प्रशासन इन मगरमच्छों की अच्छे से निगरानी रहा है.

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) का वातावरण वन्यजीव जीवों के लिए अनुकूल माना जाता है. जिसके चलते कॉर्बेट में बाघ, गुलदार, हाथी समेत अन्य वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. अब कॉर्बेट का वातावरण जलीय जीवों को भी रास आने लगा है. यहां रामगंगा नदी कॉर्बेट से होकर गुजरती है. कॉर्बेट क्षेत्र में इस नदी में मगरमच्छ और घड़ियालों का भी वास है. जिसे लेकर एक अच्छी खबर है.

सर्पदुली रेंज में अंडे से बाहर निकले मगरमच्छ के बच्चे.

ये भी पढ़ेंःहॉग डियर की घटती संख्या बनी चिंता का विषय, कॉर्बेट प्रशासन कर रहा रणनीति तैयार

दरअसल, कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों को पिछले महीने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज की रामगंगा नदी में मगरमच्छों (Crocodiles in Ramganga River) के 40 से 50 अंडे दिखाई दिए थे. जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने अंडों को अपनी देखरेख में रखा और उनकी सुरक्षा की. अब इन अंडों से मगरमच्छ के 40 बच्चे बाहर निकल आए हैं. जिससे कॉर्बेट प्रशासन गदगद नजर आ रहा है. वहीं, अब यहां मगरमच्छ और घड़ियालों की संख्या में वृद्धि होने के भी संकेत नजर आ रहे हैं.

मगरमच्छ और घड़ियाल में अंतर:दोनों जंतु शीत रक्त के प्राणी हैं और दोनों ही मांसाहारी हैं. परन्तु दोनों में कुछ अंतर भी है. घड़ियाल जहां भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मीठे पानी का जीव है, वहीं मगरमच्छ पूरी दुनियां में पाया जाने वाला मीठे तथा खारे दोनों जल में रहने वाला जंतु है. मगरमच्छ घड़ियाल की तुलना में ज्यादा लम्बे और खतरनाक होते हैं.

Last Updated : Jul 14, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details