उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामगंगा नदी में मिला मगरमच्छ का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - मगरमच्छ की मौत

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत कालागढ़ टाइगर रिजर्व की रेंज स्थित रामगंगा नदी में बीते रोज मगरमच्छ का शव पानी में उतराता हुआ मिला. जिसकी जानकारी कॉर्बेट के आलाधिकारियों को दी गयी. मगरमच्छ की मौत की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया.

नदी में मृत मिला मगरमच्छ

By

Published : Mar 28, 2019, 5:49 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:23 AM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज स्थित रामगंगा नदी में एक मगरमच्छ का शव मिला है. जिसकी सूचना पाकर कॉर्बेट प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव को नष्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा कि उम्र ज्यादा होने के कारण मगरमच्छ की मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत कालागढ़ टाइगर रिजर्व की रेंज स्थित रामगंगा नदी में बीते रोज मगरमच्छ का शव पानी में उतराता हुआ मिला. जिसकी जानकारी कॉर्बेट के आलाधिकारियों को दी गयी. मगरमच्छ की मौत की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों की निगरानी में मगरमच्छ के शव को रामगंगा नदी से बाहर निकाला गया.

कालागढ़ के एसडीओ ने फोन पर दी जानकारी दी कि शव को निकालने के बाद डॉक्टरों की टीम ने मगरमच्छ का पोस्टमार्टम किया. बताया जा रहा है कि अधिक उम्र के चलते मगरमच्छ की मौत हुई है. बावजूद इसके मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद शव को नष्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी रामगंगा नदी से मोटर बोट में सवार होकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन घूमने गये थे.

Last Updated : Mar 28, 2019, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details