उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं पुलिस के लिए सिरदर्द बने यूपी के अपराधी, हल्द्वानी ज्वेलर्स फायरिंग मामले में हाथ खाली - challenge for kumaon police

उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के अपराधियों के लिए कुमाऊं पनहगार बन रहा है. यही वजह है कि आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. जिसमें बाहरी राज्यों के अपराधियों की संलिप्तता पाई जा रही है. लिहाजा, अब डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने सख्त रुख अपनाया है.

challenge for kumaon police
हल्द्वानी ज्वेलर्स फायरिंग

By

Published : Nov 8, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 4:18 PM IST

हल्द्वानीः कुमाऊं मंडल अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले से सामने आ रही है. बीते दिनों भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उधम सिंह नगर के कई सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगी गई. उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के अपराधी कुमाऊं मंडल में आकर अपनी शरण स्थली बना रहे हैं. ऐसे में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले अपराधियों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा. बाहरी अपराधियों के संबंध में उत्तराखंड पुलिस जानकारी जुटा रही है.

गौर हो कि बीती 2 नवंबर की रात को कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे राजीव वर्मा की कार पर कुछ बदमाशों ने रंगदारी न देने पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी और रमन कपूर पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर हैं. पुलिस ने इन पर ₹25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस की कई टीमें उन्हें पकड़ने के लिए धरपकड़ में जुटी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.

कुमाऊं पुलिस के लिए सिरदर्द बने यूपी के अपराधी.
ये भी पढ़ेंः ज्वैलर्स पर हमला करने वाले बदमाशों का 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

वहीं, डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने फरार मनोज और उसके साथी की धरपकड़ के लिए दो जिलों की टीमों का गठन किया है. ज्वेलर्स के ऊपर फायरिंग के मामले में अगले दिन पुलिस को मनोज और उसके अन्य साथियों के रुद्रपुर के बरा में होने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश दबोचे गए, लेकिन मनोज और उसका साथी फरार होने में कामयाब रहे.

इसके बाद से पुलिस दोनों बदमाशों (Haldwani Jewelers Firing Case) को जगह-जगह तलाश रही है, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं लग रहा है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) का कहना है कि टीमें लगातार जुटी हुई हैं. जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ज्वैलर्स पर हमला करने वाले बदमाशों का एनकाउंटरःबीती 4 नवंबर को हल्द्वानी में कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नैनीताल और उधम सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलभट्टा थाने के बरा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में महफूज नहीं हैं बहन बेटियां, 9 महीने में रेप की 322 घटनाएं

एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली:घायल बदमाश को सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया. एक बदमाश की पहचान 26 वर्षीय गुरदीप सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर के रूप में हुई है. मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी पुलिस की इस कार्रवाई में मौका पाकर भाग निकला. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक भी बरामद की.

बदमाशों ने पुलिस पर भी की फायरिंग: पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंका (encounter in Rudrapur) था. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वो गन्ने के खेत में घुस गए. इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग (Police encounter with miscreants) की. एक बदमाश को गोली लग गई.

Last Updated : Nov 8, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details