रामनगर:बंबाघेर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
युवक को हायर सेंटर किया गया रेफर:बताया जा रहा है कि बंबाघेर क्षेत्र में कादिर नाम का एक युवक किराये के घर में रहता था. जिसे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. गोली लगने की सूचना पर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. आनन-फानन में युवक को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए और बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
युवक को सीने में लगी गोली:डॉक्टर पीयूष ने बताया कि युवक को उसका भाई परवेज उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा था. घटना में युवक को गोली सीने पर लगी है और गोली अंदर ही फंसी हुई है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.