हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर पुलिस चौकी के कत्था फैक्टरी के पास ठेले पर खाना बेच रहे एक व्यक्ति की हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा कि टीपी नगर पुलिस चौकी रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्टरी की कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय अमित कश्यप (मूल रूप से पीलीभीत निवासी) पत्नी राखी और दो बच्चों और भाई के साथ रहता था. अमित पंचायत घर स्थित एक पेंट कंपनी के डिपो में काम करता था. उसके पिता सुमेर कत्था फैक्टरी के बाहर खाने का ठेला लगाते हैं.
अमित शाम को पिता सुमेर के खाने के ठेले पर बैठा हुआ था, इस दौरान उसके पिता समर किसी काम के सिलसिले में बाजार गए हुए थे. उन्होंने अमित को ठेले पर बैठने को कहा. उस समय अमित और उसका आठ साल का बेटा ठेले पर था. शाम करीब छह बजे बिजली चली गई. अमित ने बेटे को घर से चार्जिंग लाइट लेकर आने को कहा. इस दौरान हमलावरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर धारदार हथियार से अमित पर हमला कर दिया, जिससे अमित के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई. युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया.
पढ़ें-विकासनगर गोलीकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, पांचवें की तलाश जारी
युवक को जमीन पर गिरा देख लोगों ने उसको सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. हत्या की सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह के साथ पुलिस फोर्स सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और ब्लड का सैंपल लिया.
पढ़ें-चाकू से न मार पाया तो गला घोंटकर किया पत्नी का कत्ल, लव मैरिज से लेकर दूसरे अफेयर तक की जानें कहानी
मृतक के पिता कत्था फैक्टरी के पीछे गौशाला में काम करते थे. गौशाला बंद होने के बाद दीपावली के समय उन्होंने कत्था फैक्टरी के पास ठेला लगाना शुरू किया. ठेले की जगह से अमित का घर मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. टीमें गठित कर दी गई हैं, सीसीटीवी खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.