हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी और फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हल्द्वानी में ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम - मोहिन अहमद एक्सीडेंट
हल्द्वानी में ट्रक की टक्कर से सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. 19 वर्षीय युवक बाइक से काम पर जा रहा था. घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया है.
घटना के मुताबिक, सोमवार सुबह इंदिरा नगर निवासी मोहिन अहमद उम्र 19 वर्ष पुत्र रईस अहमद अपने काम पर जाने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था. जैसे ही मोहिन रामपुर रोड बरेली बाईपास स्थित एफटीआई के सामने पहुंचा तो ओवरटेक कर रहे ट्रक ने मोहिन की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे मोहिन छिटककर दूसरी तरफ रोड पर जा गिरा, जहां वह सीवर टैंकर के नीचे आ गया.
ये भी पढ़ेंःटिहरी झील से 18 घंटे बाद बरामद हुआ आशीष का शव, मां मजदूरी करके चलाती है परिवार
इसके बाद राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल मोहिन को सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां मोहिन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी के लिए रवाना किया. पुलिस के मुताबिक, मोहिन जीके कलर लैब में काम करता था और सुबह वहीं के लिए घर से बाइक पर निकला था. मोहिन के बड़े भाई अनीस अहमद की इंद्रानगर में फोटोग्राफर की दुकान है. उधर जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, घटना के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है.