उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाह के 3 महीने बाद शौहर ने कहा 'तलाक-तलाक-तलाक', महिला ने दर्ज कराया केस - हल्द्वानी तीन तलाक

Haldwani Triple Talaq हल्द्वानी में एक महिला ने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज कराया है. इतना ही नहीं महिला ने मारपीट और उत्पीड़न के साथ ही शौहर पर थाने जाने से रोकने का भी आरोप लगाया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Haldwani Triple Talaq
थाना वनभूलपुरा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 10:23 PM IST

हल्द्वानीः बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में निकाह के तीन महीने बाद ही एक महिला के साथ तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला ने शौहर के ऊपर मारपीट का आरोप भी लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, इंदिरानगर निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी है. जिसमें महिला ने कहा है कि तीन महीने पहले ही उसकी एक युवक से हुई थी. निकाह के दौरान परिवार वालों ने क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन निकाह के बाद से ही शौहर के व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं रहे. महिला का आरोप है कि अकसर उसका शौहर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता था. इतना ही नहीं एक बार उसने तीन तलाक देते हुए भगाने की धमकी दी. जिस पर महिला ने पुलिस में शिकायत की.
ये भी पढ़ेंःशौहर ने दो माह की गर्भवती बीवी को दिया तीन तलाक, घर से भी निकाला

वहीं, पुलिस ने शौहर को थाने में बुलाकर दोनों की आपसी सुलह करवाई और महिला को उसके साथ भेज दिया, लेकिन आरोप है कि शौहर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. महिला का आरोप है कि बीती 23 अगस्त को शौहर ने फिर से उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया. इस पूरे मामले में बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि शौहर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि तीन तलाक को लेकर कानून आने के बाद भी ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं. इस तरह के कई मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हल्द्वानी की बात करें तो बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तीन तलाक के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details