हल्द्वानीः बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में निकाह के तीन महीने बाद ही एक महिला के साथ तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला ने शौहर के ऊपर मारपीट का आरोप भी लगाया है.
पुलिस के मुताबिक, इंदिरानगर निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी है. जिसमें महिला ने कहा है कि तीन महीने पहले ही उसकी एक युवक से हुई थी. निकाह के दौरान परिवार वालों ने क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन निकाह के बाद से ही शौहर के व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं रहे. महिला का आरोप है कि अकसर उसका शौहर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता था. इतना ही नहीं एक बार उसने तीन तलाक देते हुए भगाने की धमकी दी. जिस पर महिला ने पुलिस में शिकायत की.
ये भी पढ़ेंःशौहर ने दो माह की गर्भवती बीवी को दिया तीन तलाक, घर से भी निकाला
वहीं, पुलिस ने शौहर को थाने में बुलाकर दोनों की आपसी सुलह करवाई और महिला को उसके साथ भेज दिया, लेकिन आरोप है कि शौहर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. महिला का आरोप है कि बीती 23 अगस्त को शौहर ने फिर से उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया. इस पूरे मामले में बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि शौहर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि तीन तलाक को लेकर कानून आने के बाद भी ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं. इस तरह के कई मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हल्द्वानी की बात करें तो बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तीन तलाक के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं.