नैनीताल में महिला पर्यटक की मौत नैनीतालःतल्लीताल क्षेत्र में होटल में महिला पर्यटक का शव मिला है. होटल कर्मियों ने महिला की मौत होने की सूचना डायल 112 के जरिए पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है.
नैनीताल सीओ सिटी विभा दीक्षित ने बताया कि महिला की पहचान मुरादाबाद निवासी इरम खान के रूप में हुई है, जो बीते दिनों अपने पति के साथ नैनीताल घूमने आई थी. जिसका शव आज नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक होटल से बरामद किया हुआ है. फिलहाल, महिला का पति मौके से फरार है.
ये भी पढ़ेंःकूडे़ में मिली महिला की लाश का खुलासा, स्वीपर के साथ पी थी शराब, रेप के प्रयास का विरोध करने पर हत्या, फिर दुष्कर्म
सीओ विभा दीक्षित के मुताबिक, महिला और उसका पति पहले भी कई बार नैनीताल घूमने आए थे. इसी होटल में कमरा लेकर ठहरते थे. बताया जा रहा है कि इस बार भी दोनों सोमवार देर शाम करीब 6 बजे नैनीताल पहुंचे थे. दोनों ने होटल में कमरा लिया था. मंगलवार दोपहर 1 बजे के आस पास महिला के पति को बाइक से बाजार की तरफ निकलते देखा गया. जिसके बाद से वो वापस नहीं लौटा.
होटल में महिला पर्यटक की मौत ये भी पढ़ेंः रानीपुर ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ही निकला कातिल, पुराने सिम ने खोले... वहीं, काफी समय तक होटल का कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की के रास्ते कमरे में घुसकर दरवाजा खोला तो अंदर बेड पर महिला मृत अवस्था में पड़ी थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है.