उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डंडों से पीट-पीटकर राजमिस्त्री की हत्या, बेटी पर भी किया जानलेवा हमला - राजमिस्त्री गोधन

Murder of mason हल्द्वानी में दो युवकों ने राजमिस्त्री की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. विरोध करने पर बेटी पर भी जानलेवा हमला किया. बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उपचाक जारी है.

haldwani
हल्द्वानी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 6:03 PM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात दो युवकों ने डंडों से पीटकर राजमिस्त्री की हत्या कर दी. जबकि बीच बचाव करने गई बेटी के सिर पर भी हमला कर दिया. बेटी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल हत्या करने वाले दोनों युवक फरार चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद पर हत्या की गई.

बताया जा रहा है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला 47 वर्षीय राजमिस्त्री गोधन दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति में केसर सिंह के मकान में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ किराये पर रहता था. पत्नी सोनी ने बताया कि मंगलवार रात उनकी दोनों बेटी छत पर थी. तभी दो युवक भी छत पर पहुंच गए. गोधन को आवाज आई तो वो भी छत पर पहुंचा. गोधन ने दोनों युवकों से उस समय छत पर आने का कारण पूछा तो युवकों ने गोधन से बहस करनी शुरू कर दी. इसके बाद युवकों ने गोधन को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इससे गोधन सीढ़ी से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान बेटी ने विरोध किया तो युवकों ने बेटी के सिर पर भी डंडे से हमला कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल-बरेली NH पर हादसा, कोहरे के कारण डिवाइडर के टकराई कार, एक की मौत तीन घायल

इसके बाद काठगोदाम पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटी और गोधन को एसटीएच भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने गोधन को मृत घोषित कर दिया. जबकि गोधन की बेटी के सिर पर 12 टांके आए हैं. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बताया जा रहा है दोनों युवकों को परिवार वाले जानते थे. वह पड़ोस की छत से आए थे. घटना के बाद से दोनों युवक फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details