उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - हल्द्वानी में 30 लाख से अधिक की स्मैक बरामद

Two smugglers arrested in Haldwani कुमाऊं मंडल में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल दो तस्करों को 148 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए से अधिक है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 10:48 PM IST

हल्द्वानी में 30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 148 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. वहीं, बेहतर कार्य करने पर टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

यूपी निवासी हैं दोनों तस्कर: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि लालकुआं कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड सुभाष नगर बैरियर पर बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई, तभी युवक भागने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं, जब युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नसीम निवासी बरेली, जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम अभय शर्मा निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया है.

ये भी पढ़ें:सोना चोरी कांड: 250 होटल गेस्ट हाउस खंगाले, तब जाकर दिल्ली में पकड़े गए 13 लाख के सोना चोर

काफी दिनों से देवभूमि में स्मैक बेच रहे थे तस्कर:पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को बरेली से तस्लीम नाम के युवक से लेकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बेचने आ रहे थे. स्मैक की डिमांड और दाम उत्तराखंड में अधिक होने के चलते यहां पर वह काफी दिनों से ये कारोबार कर रहे थे. वहीं, पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी की बहन हल्द्वानी में रहती है, बहरहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:उधमसिंह नगर में नकली नोट छापकर यूपी में करते थे सप्लाई, सितारंगज से सरगना गिरफ्तार

Last Updated : Aug 23, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details