हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 148 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. वहीं, बेहतर कार्य करने पर टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
यूपी निवासी हैं दोनों तस्कर: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि लालकुआं कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड सुभाष नगर बैरियर पर बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई, तभी युवक भागने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं, जब युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नसीम निवासी बरेली, जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम अभय शर्मा निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया है.