उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरों ने दीवार तोड़कर वाइन शॉप पर लगाई सेंध, नकदी और ब्रांडेड शराब की बोतलें लेकर हुए रफूचक्कर

Theft at liquor shop in Ramnagar रामनगर में चोरों ने 15 दिन के भीतर दूसरी बार शराब की दुकान पर चोरी की है. पहले चोरी के आरोप में एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि दूसरा फरार है. चोरों ने इस बार दुकान से नकदी के साथ ही ब्रांडेड शराब की बोतलें भी चोरी की है.

RAMNAGAR
रामनगर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 10:24 PM IST

चोरों ने दीवार तोड़कर वाइन शॉप पर लगाई सेंध.

रामनगरःनैनीताल के रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने चोरी करते हुए पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी. चोरों ने दुकान से नकदी के साथ ही हजारों का सामान भी चुला लिया. दुकान स्वामी ने पुलिस को मामले पर तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरों से चोरों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

घटना के मुताबिक, मंगलवार रात पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित विपिन कांडपाल की शराब की दुकान पर चोरों ने सेंध लगाई. चोरों ने दुकान के पीछे दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से 10 हजार रुपए कैश और हजारों रुपयों की ब्रांडेड शराब की बोतलें चोरी की. दुकान स्वामी विपिन कांडपाल ने बताया कि 15 दिन पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया था. दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए थे. पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार भी किया था लेकिन दूसरा चोर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ेंःरायवाला में पुलिस ने 58 किलो गांजा पकड़ा, महिला समेत पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

तस्कर गिरफ्तार: हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ 22 ग्राम स्मैक बरामद किया है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और वनभूलपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया, जहां चोरगलिया रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार युवकों को रोकने की कोशिश की गई तो युवक भागने लगे.

इस दौरान पुलिस की टीम ने उनका पीछा कर पकड़ा और उनकी तलाशी ली. पुलिस ने उनके कब्जे से 22 ग्राम, 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसका नाम मनोज कश्यप और आकाश कुमार है जो निवासी लालडांट रोड निकट संतोषी माता मंदीर विठौरिया थाना मुखानी के रहने वाले हैं.

Last Updated : Dec 20, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details