हल्द्वानी:गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने एक स्पा सेंटर के मैनेजर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी मैनेजर पहले से शादीशुदा है. उसके बच्चे भी हैं.
शादी का झांसा देकर मैनेजर ने किया रेप:हल्द्वानी कोतवाली के उप निरीक्षक विजय मेहता ने बताया गाजियाबाद की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया वह नैनीताल के स्पा सेंटर में पिछले 2 साल से काम कर रही है. इस दौरान स्पा सेंटर के मैनेजर ने उसे शादी का झांसा दिया. जिसके बाद मैनेजर ने करीब डेढ़ साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. जिससे वह गर्भवती भी हो गई.
ये भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर शिक्षिका से बनाता रहा शारीरिक संबंध, चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा