हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते देर रात एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में जा गिरा. जिसमें सवार तीन पर्यटक घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि पर्यटक नैनीताल घूम कर वापस लौट रहे थे, तभी उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया.
नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे सैलानियों की गाड़ी पलटी, तीन पर्यटक घायल - Haldwani Scorpio Accident
Haldwani Road Accident हल्द्वानी कालाढूंगी में सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सैलानी नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे, तभी रामनगर रोड में टेड़ी पुलिया बैंड में उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 2, 2023, 8:21 AM IST
|Updated : Oct 2, 2023, 8:26 AM IST
गौर हो कि कुमाऊं मंडल में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस के दावों के बाद भी सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. वहीं बीते देर रात हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. पुलिस के मुताबिक घटना बीते देर रात की है, जहां कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल तिराहे से आगे रामनगर रोड पर टेड़ी पुलिया बैंड पर एक DL2CM0071 नंबर की स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर रोड से खाई में जा गिरी. जिसमें तीन लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें-Watch: हल्द्वानी में डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, टला बड़ा हादसा
जिसके बाद मौका पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल भेजा.जहां घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. वहीं हादसे में घायल तीनों लोग दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि पर्यटकों की स्कार्पियो नैनीताल से दिल्ली को जा रही थी, तभी रामनगर रोड में टेड़ी पुलिया बैंड में वाहन हादसे का शिकार हो गया. घायलों की हालत खतरे से बाहर है. हादसे का कारण तिराहे पर वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है. घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.