उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली के पोल से टकराई स्कूटी, युवती की मौत, दो युवक गंभीर घायल - Scooty accident

Haldwani Scooty Accident हल्द्वानी में स्कूटी हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2023, 6:56 AM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

घटना गौलापार रोड में कालीचौड़ मंदिर गेट के पास की है, जहां तेज रफ्तार स्कूटी बिजली के पोल से जा टकराई, हादसे में स्कूटी चला रही युवती की मौके पर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार शाइमा (20) पुत्री सुल्तान निवासी उत्तर उजाला काठगोदाम मजार से अपने दो दोस्तों के साथ गौलापार होते हुए वनभूलपुरा को जा रही थी. जैसे ही स्कूटी कालीचौड़ मंदिर गेट के पास पहुंची, सामने से आ रही एक कार की लाइट से शाइमा को दिखाई नहीं दिया.स्कूटी सीधे बिजली के पोल से जा टकराई. हादसे में शाइमा का सिर बिजली के पोल पर जा लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-टिहरी में बाइक समेत खाई में जा गिरे युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

जबकि उसके साथी 19 वर्षीय आफरिन नन्हें, निवासी काबुल का बगीचा इंदिरा नगर और 19 वर्षीय शोहब फारूकी, निवासी पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 से अस्पताल भेजा, जहां दोनों घायल का इलाज चल रहा है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों घायलों का उपचार चल रहा है, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details