उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग पर जौरासी के पास सड़क हादसे में एक की मौत, पांच गंभीर घायल - हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग

Haldwani Road Accident हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग पर जौरासी के पास एक वाहन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सभी घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2023, 12:22 PM IST

हल्द्वानी:सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग पर जौरासी के पास एक वाहन खाई में गिर गया. सूचना के बाद दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही टीम ने घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी गरमपानी में भर्ती कराया, जहां से घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.

गौर हो कि हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग पर जौरासी के पास एक टैक्सी वाहन खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी गरमपानी में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद पांचों गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया है.जबकि घटना में एक व्यक्ति की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-रानीखेत में बैक करते समय खाई में गिरी कार, चालक की मौत

घायलों ने बताया कि गाड़ी हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही थी. वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में छतर सिंह खड़ायत (31) पुत्र डिगर सिंह खड़ायत निवासी डीडीहाट, थाना डीडीहाट की मौत हो गई. जबकि हरीश कुमार (29) पुत्र जोगाराम, निवासी ग्राम मानीपुर पोस्ट राईआगर, थाना बेरीनाग, सूरज सिंह (28) पुत्र पान सिंह, निवासी ग्राम कांडे किरोली, थाना बेरीनाग, जितेंद्र डसीला (22) पुत्र राम सिंह डसीला, निवासी ग्राम सुकलाड़ी थाना बेरीनाग, संतोष कुमार मेहर (36) पुत्र मेहर कुमार मेहर,निवासी ग्राम धौला बलिया, थाना बेरीनाग, हरीश कुमार (25) पुत्र तारा राम, निवासी ग्राम बेलकोट, थाना बेरीनाग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सभी 6 लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details