उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, जब्त की लाखों रुपये की अवैध लकड़ी - रामनगर में की गई छापेमारी

Ramnagar Forest Division Terai West raid in Ramnagar रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए केलावनवारी और इटवा समेत कई स्थानों पर छापेमारी की है. साथ ही सोख्ता और जलौनी की अवैध लकड़ियां बरामद की गई हैं. जिसकी कीमत लाखों में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 7:40 PM IST

वन विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

रामनगर:रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिम की टीम ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, वन निगम और रामनगर वन प्रभाग तराई वेस्ट के साथ मिलकर केलावनवारी,इटवा, गजरौला और रैहटा समेत विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालते हुए छापेमारी की है. इसी बीच लाखों रुपए की सोख्ता और जलौनी की अवैध लकड़ी बरामद हुई है. दरअसल क्षेत्र में लगातार अवैध पातन की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई का गई है.

रामनगर वन प्रभाग को लगातार मिल रही थी शिकायतें:लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या के निर्देशन में अवैध पातन के खिलाफ रामनगर से बाजपुर तक फ्लैग मार्च निकाला गया और छापेमारी की गई. जिसमें लाखों रुपए की अवैध जलौनी और मिश्रित सोख्ता की 7 ट्रोलिया लकड़ी बरामद की गई.

संयुक्त टीम बनाकर की गई छापेमारी:रामनगर तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि अवैध पातन को लेकर हमारा उधमसिंहनगर पहले से ही संवेदनशील रहा है और लगातार इन क्षेत्रों से हमारे पास अवैध पातन की शिकायतें आ रही थी. जंगलों से लकड़ियां काटकर टाल बनाकर उन लकड़ियों को बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि उसी सूचना को आधार मानते हुए हमारे द्वारा तराई वेस्ट की टीम, रामनगर वनप्रभाग, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें:लक्सर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े 2 स्मैक तस्कर

लाखों में बरामद लकड़ियों की कीमत:डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि अलग-अलग जगह से 10 से 15 ट्रैक्टर ट्रॉली में सोख्ता और जलौनी की अवैध लकड़ियां बरामद की गई हैं. जिसकी कीमत लाखों में है. हालांकि अभी लकड़ियों की कीमत का आंकड़ा लगाया जा रहा है. बता दें कि लड़की तस्करों में खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौंफ नहीं है. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:लक्सर में बाइक चुराने वाला गिरफ्तार, फर्राटे भरने वाले नाबालिगों के दोपहिया वाहन सीज

Last Updated : Oct 25, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details