रामनगर:रामनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. जिससे एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है. दरअसल विजिलेंस की टीम को लंबे समय से सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से शिकायतें मिल रही थी कि इस कार्यालय में कई कार्य अनैतिक तरीके से किये जा रहे हैं. जिसके बाद आज विजिलेंस टीम ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम में अनिल मनराल और निरीक्षक विनोद यादव सहित कई लोग शामिल थे.
छापेमार कार्रवाई से दलालों में हड़कंप :बता दें कि दो माह पहले रामनगर के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छापेमार कार्रवाई की थी. वहीं, जब आज विजिलेंस की टीम द्वारा कार्रवाई की गई, तो कार्यालय के बाहर घूमने वाले दलाल मौके से फरार हो गए.
रिश्वत लेते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार:उत्तराखंड के नैनीताल में विजिलेंस की टीम ने जीएसटी कार्यालय में तैनात राज्य कर अधिकारी समेत डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए थे. विजिलेंस की टीम दोनों से पूछताछ कर उनके घरों को खंगाला था.