उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग नाबालिग छात्राओं ने निजी संस्था के संचालक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार

Haldwani Divyang Girl Sexual Harassment हल्द्वानी में दिव्यांग बच्चों के एक निजी आवासीय संस्था के संचालक पर यौन शोषण का आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में नाबालिग छात्राओं ने संचालक पर यौन शोषण का आरोप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 11:20 AM IST

हल्द्वानी: एक निजी आवासीय संस्था के संचालक पर दिव्यांग नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने जांच के बाद आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आवासीय संस्था की अन्य छात्राओं ने भी संचालक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के एक निजी आवासीय संस्था की एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा को शिकायत पत्र देते हुए संचालक श्याम धानक पर अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पूरे मामले में जांच काठगोदाम पुलिस द्वारा की गई. जांच के बाद नाबालिग छात्रा के शिकायत पर मजिस्ट्रेट के सामने अन्य नाबालिग छात्राओं के बयान हुए, जहां संचालक पर छात्राओं ने कई गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद पूरे मामले में संचालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें-चीज दिलाने के नाम पर 7 साल के बच्चे से नाबालिग ने किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज

13 वर्षीय पीड़िता का मेडिकल कराकर कोर्ट में धारा 164 के बयान भी दर्ज कराए हैं. गौरतलब हैं कि गौलापार स्थित एक निजी आवासीय संस्था की 13 वर्षीया दिव्यांग छात्रा ने संस्था संचालक श्याम धानक (62) निवासी दमुवाढूंगा बंदोबस्ती पर जुलाई माह में यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. पत्र में पीड़िता ने अन्य पीड़ित छात्राओं के नाम भी खोले थे. जांच में पुलिस ने संबंधित छात्राओं से पूछताछ की तो पीड़िताओं ने आरोपी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details