उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोरी आत्महत्या मामले में मुस्लिम युवक गिरफ्तार, लालकुआं में एक ही नंबर के दो डंपर सीज - किशोरी आत्महत्या हल्द्वानी

हल्द्वानी में किशोरी आत्महत्या मामले में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक लगातार किशोरी को परेशान कर रहा था. प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Police arrested youth for Girl suicide case
किशोरी आत्महत्या मामले में मुस्लिम युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2023, 10:56 PM IST

हल्द्वानीः बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में किशोरी आत्महत्या मामले में एक युवक गिरफ्तार हुआ है. मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के एक युवक को दबोचा है. युवक के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट समेत आत्महत्या के उकसाने संबंधित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. पूरे मामले में परिजनों ने जैद पुत्र फहीम अहमद नाम के युवक के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि युवक लगातार किशोरी को परेशान कर रहा था. जिससे आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली.

वहीं, जांच पड़ताल में पता चला कि किशोरी का युवक के साथ प्रेम प्रसंग से चल रहा था. जहां 19 जुलाई को किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली थी. किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन मामला संदिग्ध होने पर किशोरी का फिर से पोस्टमार्टम कराया गया. जहां पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ेंःशादी टूटने पर लड़की ने कर लिया सुसाइड, कोटद्वार में रेपिस्ट बाप गिरफ्तार

थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. युवक के खिलाफ धारा 376 पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डंपर सीज

लालकुआं में एक ही नंबर के दो डंपर सीजःलालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक ही नंबर के दो डंपर को पकड़ा है. पूरे मामले में पुलिस डंपर को जब्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 420 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. ये वाहन सत्यापन के दौरान पकड़े गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details