हल्द्वानीः बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में किशोरी आत्महत्या मामले में एक युवक गिरफ्तार हुआ है. मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के एक युवक को दबोचा है. युवक के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट समेत आत्महत्या के उकसाने संबंधित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. पूरे मामले में परिजनों ने जैद पुत्र फहीम अहमद नाम के युवक के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि युवक लगातार किशोरी को परेशान कर रहा था. जिससे आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली.
वहीं, जांच पड़ताल में पता चला कि किशोरी का युवक के साथ प्रेम प्रसंग से चल रहा था. जहां 19 जुलाई को किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली थी. किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन मामला संदिग्ध होने पर किशोरी का फिर से पोस्टमार्टम कराया गया. जहां पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ेंःशादी टूटने पर लड़की ने कर लिया सुसाइड, कोटद्वार में रेपिस्ट बाप गिरफ्तार
थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. युवक के खिलाफ धारा 376 पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लालकुआं में एक ही नंबर के दो डंपर सीजःलालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक ही नंबर के दो डंपर को पकड़ा है. पूरे मामले में पुलिस डंपर को जब्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 420 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. ये वाहन सत्यापन के दौरान पकड़े गए.