हल्द्वानी: काठगोदाम थाना पुलिस ने स्मैक के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस और एसओजी की टीम ने दो आरोपियों के पास से 218 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पकड़े गए स्मैक की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक को बरेली से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई देनी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने चरस के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काठगोदाम पुलिस और एसओजी की टीम ने गौलापार पार स्टेडियम के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक सवार को रोककर जब तलाशी ली तो उनके पास से 218 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने उनका नाम शिशुपाल वर्मा, निवासी थाना कैंट बरेली, जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम नीलेश, थाना आंवला जिला बरेली बताया है.दोनों आरोपी पिछले काफी दिनों से स्मैक का कारोबार कर रहे थे. जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक को बरेली से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई देनी थी. पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-काशीपुर में स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, लाखों का माल बरामद