रामनगरः आखिरकार कोसी बैराज के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की चेन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी हुई सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे हैं.
गौर हो कि बीती रोज रामनगर के कोसी बैराज के पास लखनपुर निवासी प्रियांक खुल्बे मॉर्निंग वॉक पर निकला था. तभी बाइक सवार एक युवक आया और तमंचे के बल पर सोने की चेन लूटकर फरार हो गया. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहना था. हालांकि, कल जब पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी, उस समय उसने तमंचे से लूट का जिक्र नहीं किया था, लेकिन आज पता चला कि तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
संबंधित खबरें पढ़ेंःसावधान! रामनगर में मॉर्निंग वॉक पर निकला था युवक, सोने की चेन छीनकर लुटेरा फरार