रामनगर: शहर में पीएसी जवान ने आईआरबी के पोस्ट कमांडेंट को पीट दिया. जवान ने चाभी से आरबीआई कमांडेंट पर हमला किया. इस हमले में आरबीआई कमांडेंट घायल हो गए. जवान के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रामगनर में पीएसी जवान ने आईआरबी के पोस्ट कमांडेंट को पीटा, मुकदमा दर्ज - रामनगर अपराध समाचार
Ramganar crime news रामनगर में पीएसी के जवान और आरबीआई कमांडेंट में विवाद हो गया. पीएसी के जवान ने आरबीआई कमांडेंट की पिटाई कर दी. जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
पीएसी के जवान ने आरबीआई कमांडेंट पर किया हमला: आपको बता दें कि रामनगर के कृषि मंडी में बने आवास में अपने दोस्त से हरिद्वार से रामनगर मिलने पहुंचे पीएसी जवान का मंडी में तैनात आईआरबी के पोस्ट कमांडेंट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पीएसी जवान ने आपा खोते हुए पोस्ट कमांडेंट की पिटाई कर दी. वहीं पुलिस ने पोस्ट कमांडेंट दौलत चंद की तहरीर पर पीएसी के जवान जयपाल के ख़िलाफ़ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हमलावर पीएसी के जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज: वहीं मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली में तैनात एसएसआई यूनुस ने बताया कि बैलपड़ाव आरबीआई के पोस्ट कमांडेट दौलत चंद रामनगर मंडी में बने आवास में रहते हैं. उन्होंने बताया कि 40 वीं बटालियन पीएसी हरिद्वार में तैनात जयपाल नाम का एक जवान भी अपने दोस्त से मिलने मंडी के आवास में आया था. इसी बीच आरोपी ने दौलत चंद के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए चाभी से वार करते हुए अधिकारी को घायल कर दिया. मामले में आरोपी जयपाल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: WATCH: रामनगर में ठप हुई बिजली तो चढ़ा लोगों का पारा, अधिक्षण अभियंता से हुई बहस